www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻 ✍🏻
- (उरई जालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पौधों की बारात, वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के जन जागरूकता रैली का आयोजन आज वन महोत्सव (01 जुलाई से 07 जुलाई के अवसर पर जालौन वन प्रभाग द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” की थीम पर जनपद के टाउन हॉल से पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के नारे के साथ पौधों की बारात, जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उददेश्य जनपद के लोगों को अधिकाधिक वृक्षारोपण कर, उनकी सुरक्षा व संवर्धन करने हेतु प्रेरित करना है।
जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने जनपद वासियों को इस वृक्षारोपण महाभियान 2024 में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व घर-घर में पेड़ लगाने हेतु आवाहन किया गया व वृक्षों की महत्ता को बताया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनपद में भी एक पेड़ मॉ के नाम लगाने व धरती मां का वृक्षारोपण कर श्रंगार करने का कार्य बृहद स्तर पर चलाये जाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम हमारी धरती मां और जिसने मुझे जन्म दिया उस मां के नाम पेड़ लगाना पर्यावरण संरक्षण एवं जल प्रबंधन हेतु अति आवश्यक है, बृक्ष धरा के है आभूषण मत करो इन्हें दूषण। पेड़ है, तो सब का अस्तित्व है। प्रत्येक व्यक्ति, नागरिक को वृक्षारोपण के माध्यम से धरती मां का श्रृंगार कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने का सुनहरा अवसर है ।ज़िलाधिकारी ने उपास्थित जनसमुदाय से यह भी कहा कि न केवल हम सब ना केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि उन सभी रोपित पेंडों का संरक्षण, पालन पोषण और संवर्धन करना भी हमारा नैतिक दायित्व है । उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में एक करोड़ लगभग पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें हम सब जान बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा स्कूल के बच्चों, एनसीसी कैडेटस के साथ उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण की महत्ता बताकर, फलदार पौध लगाने, उनको सींच कर देख-रेख करने हेतु अपील की गयी ताकि वृक्षारोपण महाभियान में हर घर में हर जन तक पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ नारे को चरितार्थ किया जा सके। जन जागरूकता रैली में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी आदि अधिकारी सहित स्वयंसेवी संस्थाएं एन०सी०सी० कैडेट्स, एन०एस०एस० के विद्यार्थियों, स्कूल के विद्यार्थियों ने वन विभाग की टीम के साथ रैली में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली का समापन वन विभाग परिसर में पारिजात के पौधों को विद्यर्थियों द्वारा रोपण कर किया।