जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️ www.a2znewsup.com

जालौन डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार उरई बैठक

( उरई जालौन ) उरई;जालौनजिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क LPG सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में माह जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क गैस सिलेण्डर लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे उन्हें ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 174374 लाभार्थी आच्छादित हैं। जनपद में 38488 लाभार्थियों के के०वाई०सी०पूर्ण है जिन्हे आॅयल कम्पनी द्वारा आधार प्रमाणित खातों में सब्सिडी हस्तान्तरित की जायेगी, शेष 135886 लाभार्थियों के ई-के०वाई०सी०कराये जाने हेतु समस्त उपजिलाधिकारियों को अभियान चलाकर उक्त लाभार्थियों का ई-के०वाई०सी० कराना सुनिश्चित करेगे। इसी प्रकार बी०सी०टी०सी०से ए०सी०टी०सी० कराये जाने हेतु अवशेष 45 प्रतिशत लाभार्थियों के कार्य को योजनाबद्ध ढंग से संबंधित आॅयल कम्पनी द्वारा गैस डीलरों के माध्यम से पूर्ण कराया जाना हैं। लाभार्थियों को इस योजनान्तर्गत सिलेण्डर रिफिल एवं प्रतिपूर्ति धनराशि प्राप्त करने में आने वाले समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया जा चुका है जिनके माध्यम से इस कार्य की माॅनीटरिंग व आने वाली समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। जनपद में 36 गैस ऐजेंसियां कार्यरत हैं। उन्होने कहा कि प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी०सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जायेगा, तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगे उसी क्रम में उन्हे उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुये निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी डॉ .मनोज कुमार उत्तम, आई०ओ०सी० के नोडल जरीम अकरम, एच०पी०सी० सेल्स गुरदीप सिंह चावला आदि संबंधित मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *