संवाददाता पर्वत सिंह बादल ✍️
(उरई जालौन ) जालौन जिलाधिकारी चांदनी सिंह जी ने फीता काट उद्घाटन किया जालौन विकास खंड के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गूढा में इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, टायलीकरण एवं बाउंड्री वॉल पेंटिंग आदि कार्यों का किए गए सौंदर्यीकरण का फीता काटकर उद्धघाटन किया। उन्होंने बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय में कंप्यूटर लैब का भी लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे विद्यालयों की सूरत बदलेगी साथ ही छात्राओं को अच्छी शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, प्रथम तल पर टाइलीकरण, 18 दरवाजे, 90 खिड़की, परिषर की रंगाई पुताई, वॉल पेंटिंग, पंखा, प्रकाश की व्यवस्था आदि लगभग 37 लाख की धनराशि से कायाकल्प किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर स्वच्छ व सुंदर होगा तो छात्राओं को शुद्ध वातावरण में बेहतर शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि छात्राएं परिवार के सदस्यों की तरह आपस में मिलजुल कर व अनुशासन में रहे। उन्होंने कहां की छात्राएं अपना एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें क्योंकि अब लड़का और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है, मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की छात्राएं आगे बढ़ रही हैं उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा के आधार पर अपने संकल्प को इच्छाशक्ति से पूरा कर सकें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जालौन, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, एबीएसए व वार्डन आदि मौजूद रहे।