आज कोतवाली थाना उरई नगर सिटी क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पाण्डेयजी द्वारा दी गई बाईट



(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन जिला अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी एवं जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार द्वारा आज़ “यातायात माह नवम्बर-2024 समापन कार्यक्रम” दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई में सम्पन्न हुआ। जिसमें जालौन जिला अधिकारी राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा  व कोतवाली थाना उरई नगर सिटी CO  उमेश कुमार पाण्डेयजी द्वारा एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक बीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जालौन यातायात ट्राफिक पुलिस जनपद में 01/11/24 से 30/11/24 तक लगभग 28 लाख रुपए का राजस्व वसूली की गई जिसमें जनपद जालौन में ट्राफिक पुलिस द्वारा  2300 करीब चालान किए गए जिससे विना हेलमेट,  विना सीटवेल्ट , राग साइट , तीन सावारिया वाले जो भी यातायात नियमों के विरुद्ध बहानों खिलाफ कार्यवाही की गई । जनपद में सभी थानों में लगातार अभियान चालू रहेगा   जालौन जिसमें में से सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं यातायात अधि/कर्म0गण को पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र व हेलमेट प्रदान किये गये ।यातायात माह नवम्बर-2024 के समापन पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा यातायात माह नवम्बर में आयोजित यातायात से सम्बन्धित कार्यक्रमों ( निबंध प्रतियोगिता लेखन/पेन्टिग आदि) में प्रतिभाग लिए स्कूली-बच्चो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
यातायात पुलिस जनपद जालौन को यातायात माह को सकुशल सम्पन्न कराने व यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर उमेश कुमार पांडेय व एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा तथा साथ में जनपद के समाज सेवी व गुड सेमरिटेन व्यक्ति आदि मौजूद रहे ।यातायात माह नवम्बर 2024 में कृत कार्यवाही की गई। कुल चालान- 2265 से कुल 2782800 रु0 समन शुल्क
विदआउट हेलमेट – 1337
विदआउट सीटबेल्ट – 97
तीन सवारी मोटर साइकिल – 293 ओवर स्पीड – 09
ब्लैक फिल्म 07 अव्यस्क व्यक्ति 11 स्टंट बाइक चालान 07 रॉन्ग साइड 61मोबाइल फोन से वार्ता पर चालान 29 मादक द्रव्य सेवन कार्यवाही 14 रेड लाइट जंप 32
अन्य 368 इत्यादि कार्यवाही की गयी है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों व अन्य लोगो को जागरूक करते हुए वाहन का प्रयोग करते समय निम्न सावधानिया बरतने हेतु बताया गया जैसे रान्ग साईड ड्राइविंग करने से बचे, विहित गति सीमा से अधिक गति से वाहन कभी भी मत चलाये, चार पहिया वाहन चालक एवं बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट धारण किया जाय, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करे, दो पहिया वाहन चालक तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाये शराब एव नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाये, नो पार्किंग में वाहन पार्क ना करे, दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग किया जाए ।ठंडी का समय प्रारंभ हो गया है कोहरे के समय वाहन की गति को नियंत्रण में चलाए और जितना हो सके कम सफर करें।
एक्प्रेस वे व हाइवे पर गाड़ी पार्क करके ना खड़ी करें आपातकाल की स्थिति में डीपर अवश्य जला कर रखें।
  इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व यातायात प्रभारी व सम्बंधित अधिकारियों के साथ यातायात माह नवम्बर-2024 समापन कार्यक्रम” दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई में सम्पन्न हुआ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *