उरई के एक गांव में श्मशान घाट न होने से ग्रामीणों को बुजुर्ग का दाह संस्कार सड़क पर करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोंच ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदरा बुजुर्ग में बुजुर्ग लालाराम (70) की मंगलवार की रात अचानक मौत हो गई।

गांव में शमशान न होने व खेतों में पानी भरा होने से ग्रामीणों को सड़क पर ही दाह संस्कार करना पड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वह जनप्रतिनिधियों बदकारियों से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बरसात के मौसम में उन्हें इसी तरह परेशान होना पड़ता है।