एक तस्वीर काशी महाकाल एक्सप्रेस

           

Jalaun हर शुक्रवार आज़ से 7:18 उरई में भी रुकेगी गाड़ी 20414 काशी महाकाल एक्सप्रेस – MP झंडी दिखाएंगे

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 18, 2025  #Train number 20414 from Indore to Varanasi operates every Wednesday and Friday.

नमः✍️                                                                         (उरईजालौन ) उरई: आज दिनांक 18/07/2020  काशी महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव होने पर शुक्रवार की देर शाम होगा। गुरुवार को स्थानीय रेल प्रशासन के अधिकारियों ने प्लेटफार्म का जायजा लिया। मौसम को देखते हुए स्थानीय रेल अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 01 पर मंच बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि पिछले साल काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20415-16 का ठहराव हो चुका है। तकनीकी कारणों से 20413-14 का संचालन अप और डाउन में ठहराव नहीं हो पाया था। इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो दिन होता है। इंदौर से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नंबर 20414 का संचालन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को होता है। इस ट्रेन को शुक्रवार की शाम 7:18 बजे जालौन, गरोठा, भोगनपुर सांसद नारायणदास अहिरवार व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान झंडी दिखाएंगे। जनपद जालौन जिला मुख्यालय उरई लंबे इंतजार के बाद उरई स्टेशन पर काशी महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव की तिथि तय कर दी गई है। 18 जुलाई को शाम 7:18 काशी महाकाल एक्सप्रेस के ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को स्थानीय रेल प्रशासन के अधिकारियों ने प्लेटफार्म का जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग के पीछे सर्कुलेटिंग एरिया में मंच बनाया जाएगा। वहीं से ट्रेन आने की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।  जनपद जालौन जिला मुख्यालय उरई। लंबे इंतजार के बाद उरई स्टेशन पर काशी महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव की तिथि तय कर दी गई है। 18 07/2025 को काशी महाकाल एक्सप्रेस के ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को स्थानीय रेल प्रशासन के अधिकारियों ने प्लेटफार्म का जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग के पीछे सर्कुलेटिंग एरिया में मंच बनाया जाएगा। वहीं से ट्रेन आने की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 01 पर ट्रेन काली महाकाल एक्सप्रेस को जालौन सांसद नारायणदास अहिरवार व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।    

#orai_jalaun_www.a2znewsup.com #Kashi Mahakal Express

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *