www.a2znewsup.com जिला संवाददाता जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन)आज कुठौंद में चंद्रा लाइब्रेरी के पास पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा बैठक तथा नए साल का मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुठौंद ब्लॉक क्षेत्र के तकरीबन एक सैकड़ा सैनिकों ने हिस्सा लिया। जिले में पूर्व सैनिकों के तथा पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कैप्टन रामकुमार प्रजापति जी ने कहा कि ऐसोसिएशन जिले में बड़ा ही सराहनीय कार्य कर रही है। सूबेदार मूल चंद्र निषाद ने ऐसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी सैनिकों ने एक साथ रहना चाहिए एचएमटी उमेश चन्द्र जी ने कहां की अगर हम सब संगठित रहेंगे तो हम लोगों की हर विभाग में सुनी जाएगी। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। तथा किसी भी सैनिक को कोई समस्या होती है। तो ऐसोसिएशन आपके साथ हैं । बैठक में कैप्टन रामकुमार प्रजापति जी को कुठौंद ब्लॉक का अध्यक्ष तथा सार्जेंट अशोक कुमार पांडे जी और एच एम टी उमेश चन्द्र को उपाध्यक्ष सर्ब सम्मति से घोषित किया गया । संगठन के उत्कृष्ट कार्यो के लिए कैप्टन गजेंद्र सिंह राजावत, कैप्टन सुखनंदन सिंह, नायक रूपराम, नायब सूबेदार अशोक सिंह राजावत, को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर हवलदार अमर सिंह पाल सूबेदार अशोक कुमार विश्वकर्मा कैप्टन संतोष रैकवार हवलदार जगराम प्रजापति हवलदार सुनील सिंह गुर्जर नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव हवलदार सुरेंद्र प्रताप सिंह राजावत, हवलदार बृजराज सिंह सेगर,नायक श्रीकांत द्विवेदी , नायक राजेश कुमार, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार अशोक कुमार राजावत, हवलदार विकार हवलदार रामशरन सिंह राजावत, नायब सूबेदार रामशंकर निषाद, कैप्टन जगत नारायण निषाद, हवलदार लल्लू राम, हवलदार महेश चंद्र पाल , हवलदार लालाराम पाल, नायक बृजेन्द्र सिंह, हवलदार जगत सिंह, वारन्ट अफसर अशोक कुमार मिश्रा श्रीमती राजेश्वरी सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक और वीर नारियों ने हिस्सा लिया।
