www.a2znewsup.com
(राठ)आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला जालौन की टीम ने राठ ( हमीरपुर ) में 8 गार्ड के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रेम प्रताप सिंह क्षत्रिय साहब से शिष्टाचार मुलाकात की तथा उनका हाल-चाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 85 वर्षीय कर्नल क्षत्रिय साहब 1962 में सेना में भर्ती हुए थे । उन्होंने 1965 और 1971 जैसे अनेक युद्धों में भाग लिया । आज उन्होंने बताया की 1971 की जंग के समय वह 14 गार्ड में थे जिस यूनिट में लॉन्स नायक अल्बर्ट इक्का को परमवीर चक्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए कार्यों को सराहा तथा हमीरपुर जिले में भी पूर्व सैनिकों और वीर नारियों तथा वीरांगनाओं की समस्याओं को हल करने के लिए कहा। टीम में हमारी एसोसिएशन के संरक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल घनश्याम सिंह साहब, अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच और उरई संयोजक कैप्टन संतोष कुमार रायकवार उपस्थित रहे।