
Jalaun किसान ने पेड़ पर फांसी से लटक कर की आत्महत्या
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 2, 2025 #He ended his life by taking a suicidal step.
रिपोर्ट विजय द्विवेदी ( जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ ) ✍️
🧶(उरईजालौन)जगम्मनपुर : रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम धूता में वृद्ध किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम धूता में शनिवार की सुबह 6:00 बजे कृपाल सिंह पुत्र दुजु पाल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम धूता का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे नीम के पेड़ पर फांसी से लटकता मिला है। अनुमान लगाया जाता है कि कृपाल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक कृपाल सिंह अविवाहित हैं और अपने बड़े भाई एवं भतीजे के साथ घर के मुखिया के रूप में प्रतिष्ठित सरल व्यक्ति थे उनके द्वारा आत्महत्या किया जाना तमाम ग्राम वासियों को विस्मित कर रहा है ,वही गांव के कुछ लोग दबी जवान से चर्चा कर रहे थे की कृपाल सिंह का शुक्रवार की शाम करीब 9-10 बजे एक सजातीय व्यक्ति से वाद विवाद हुआ था अनुमान लगाया जाता है कि बाद विवाद के दौरान दूसरे पक्ष में कोई ऐसी बात कह दी होगी जो कृपाल सिंह के दिल को चोट पहुंचा गई और उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक कृपाल सिंह के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की आत्महत्या का कारण गांव के एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को माना है फिलहाल सच्चाई जो भी हो यह जांच का विषय है । मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रामपुरा थाना के ऊमरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भरत सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।