
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🫛🫛🫛🫛🫛🫛🫛(उरईजालौन) उरई: जालौन जिला उद्यान अधिकारी डॉ० प्रशांत सिंह ने बताया कि जनपद जालौन में सर्वाधिक मात्रा में हरी मटर बीज का उत्पादन किया जाता है, जिससे प्रत्येक कृषक / व्यापारी भलीभांति अवगत है, जिस कारण जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार काफी कोल्ड स्टोरेज संचालित किये जा रहे है। परन्तु प्रायः यह देखने में आ रहा है, । कि वर्तमान वित्तीय 2024-25 में कोल्ड स्टोर का संचालन करने वाले कृषकों को लाइन में लगाकर खड़ा रखते है,। एवं व्यापारियों का बीज कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण कराये जा रहे है। जिससे जनपद के कृषकों को एक से दो दिन लाइन खडा होना पड रहा है, । इसके उपरान्त भी उसका उत्पादित बीज कोल्ड स्टोरेज में रखा नहीं जा रहा है, । जबकि व्यापारियों का माल कोल्ड में आसानी से रखा जा रहा है, जो शासन के ‘मंशानुसार नहीं है, अतः जनपद के समस्त कोल्ड स्टोरेज संचालको को निर्देशित किया जाता है, कि कोल्ड स्टोरेज अधिनियम 1976 का पालन करते हुये कृषकों को अनावश्यक परेशान न होने दिया जाये साथ ही प्रत्येक कोल्ड स्टोरेज के सूचना पट पर कोल्ड स्टोरेज अधिनियम 1976 के अन्तर्गत स्वीकृति क्षमता एवं भण्डारित क्षमता का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए जिससे कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे, एवं चेतावनी देते हुये निर्देशित किया जाता है।, कि आप कोल्ड स्टोरेज अधिनियम की गाइड लाइन का अक्षरक्ष पालन करे, अन्यथा आपके विरुद्ध उक्त अधिनियम के अन्तर्गत होने वाली कार्यवाही के लिये प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जायेगा, जिसके लिये आप पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।
