जालौन जिले में रामपुरा थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्कूटी सवार दो भाइयों को दो बाइकों से आए चार युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पैर में छर्रे लगने से स्कूटी सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े। दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से खलबली मच गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रामपुरा थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी आशुतोष उर्फ छोटू (20) शनिवार की सुबह अपने बड़े भाई विनय (25) के साथ स्कूटी से डीजल खरीदने गया था।
तभी थाने से करीब पांच सौ मीटर दूर ही दो बाइकों से आए चार युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इससे दोनों स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। पैर में छर्रे लगने से दोनों सड़क पर गिर गए। पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक कस्बे के ही हैं। सीओ अंबुज यादव का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उधर गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर घेराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको खदेड़ दिया।
