www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन): ग्राम चमारी:जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी के आदेश अनुसार आज मतदान जागरूकता यात्रा शुक्रवार को कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चमारी प्रधान बृजेश कुमार गौतम व ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार सोनी जूनियर स्कूल के प्रिंसिपल साहब संजय दुबे सहायक अध्यापक विनीत कुमार आंगनबाड़ी की कार्य कर्ता माधुरी व उप स्वास्थ्य केंद्र राठौर और स्वच्छता पंचायत कर्मी गजराज सिंह व ग्रामीण शिवराम वर्मा परमलाल वर्मा सुरेंद्र काफी संख्या में सभी लोगों ने मतदान यात्रा प्राईमरी जूनियर कंपोजिट स्कूल से शुरू कर गांव के सभी मतदाताओं को जागरूक किया और गली मोहल्ला हर घर तक जाकर आने वाली 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की और लोकतंत्र के निर्माण में बढ़-चल कर लोग मतदाता हिस्सा लें और अपनी सरकार चुने जिसके लिए पंचायत चमारी में मतदाता जागरूकता यात्रा का समापन पंचायत भवन पर समापन किया गया