http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍🏻 ✍🏻 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन ) कालपी: जालौन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी के आदेशानुसार आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज सुशील कुमार सिंह उपजिलाधिकारी कालपी के नेतृत्व में डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार शंखवार ,कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सचल दल द्वारा तहसील कालपी के टरननगंज में स्थित श्याम किशोर के परिसर से खाद्य पदार्थ नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया, एवं राजेंद्र प्रसाद के परिसर से खाद्य पदार्थ मखाना का नमूना संग्रहित किया गया। धर्मेंद्र कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना, राधा मोहन ट्रेडर्स के परिसर से खाद्य पदार्थ घी का नमूना, श्रीराम गुप्ता के परिसर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना, उदय गुप्ता कालपी के परिसर से मिर्च पाउडर व चिप्स का नमूना, कदौरा बस स्टैंड पर स्थित अनिल कुमार के परिसर से खोया का नमूना, सुनील कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ बूंदी का लड्डू व मिल्क केक का नमूना, राम शिरोमणि के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया।खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *