
Jalaun खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो उरई में मेडिकलों पर छापामारी
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 23, 2025 #Continuous inspection of local markets of the district by the team
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन ) उरई : जनपद जालौन में आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व मे जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने हेतु उरई में स्थित मेडिकलों पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये उरई नगर पालिका के अम्बेडकर चौराहा पर स्थित पोरवाल मेडिकल स्टोर से खाद्य पदार्थ एनर्जल का नमूना, प्रोटीनेस पाउडर का नमूना संगृहीत किया। गर्ग मेडिकल स्टोर राजमार्ग उरई से लाइकोविट सिरप, एंजाइम सिरप का नमूना संगृहीत किया गया। उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ0 जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद मौजूद रहें।