
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन ) उरई: आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी म के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो विशेषकर मिलावटी पनीर की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये उरई नगर पालिका कुईया रोड पर स्थित श्रीदूध डेयरी से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना, राठ रोड उरई स्थित अंकित गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना, तिलक नगर उरई मे स्थित तकी की डेयरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, जालौन तहसील के जालौन में सब्जीमण्डी पर स्थित राजेश गुप्ता केे प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना, प्रमोद कुमार पुत्र अवध किशोर, गोविन्देश्वर के पास के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना, चुंगी नम्बर 04 पर स्थित महेन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र हरि सिंह नि०- चुंगी नं० 4 जालौन के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ वर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ0 जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राॅय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार संखवार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहें।