
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन)उरई: जनपद में संचालित समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2025-26 का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। विभागीय निर्देशानुसार प्रथम सप्ताह में न्यू एकेडमिक वीक ओरियंन्टेशन प्रोग्राम नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई (जालौन) में सम्पन्न कराया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को मिलने वाली सुविधायें जैसे चिकित्सा अवकाश, आकस्मिक अवकाश, प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले टैबलेट, छात्रवृत्ति, संस्थान का भ्रमण, पुराने प्रशिक्षार्थियों के साथ अनुभव साझा किया गया जिसमें आईटीआई के तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से सम्बन्धित जानकारी दी गई। उक्त के अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पं०दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि से सम्पन्न होने वाले शॉर्ट टर्म कर्कोसेज प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति जालौन द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी डॉ० अर्चना विश्वास एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा प्रशिक्षार्थियों को मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई साथ ही राजकीय पॉलीटैक्निक उरई से श्रीमति प्रतिभा पंडित ने आईटीआई से प्रशिक्षण उपरान्त उच्च शिक्षा की जानकारी छात्रों को दी गई।आलोक मिश्रा जिला सेवायोजन अधिकारी उरई द्वारा सेवायोजन पोर्टल एवं रोजगार संगम पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री दिलीप कुमार सिंह जिला प्रबन्धक उद्योग केन्द्र उरई द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय चौधरी अध्यक्ष प्रति०, नगर पालिका उरई जालौन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा आज का युग कौशल का युग है। आप सभी लोग हमारे विकसित भारत की नीव है इसलिए आप लोग अपनी योग्यता में स्किल को बढायें जिससे आप अपने जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने आये हुए अतिथियों एवं उपस्थित प्रशिक्षार्थियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त कर सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यू ऐकेडमिक वीक ओरिंयटेशन प्रोग्राम का मकसद आप सभी को कौशल एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराना है। जिससे आप लोग इन योजनाओं के बारे में जानकर इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर शनि चौहान सभासद, राहुल श्रीवास्तव सभासद, अनुज नाग जिला महामंत्री भा.ज.पा., कमलेश कुमार चतुर्वेदी कार्यदेशक, नरेन्द्र सिंह भदौरिया कार्यदेशक, सुरेश चन्द्र वर्मा सेवा०नि० कार्यदेशक एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।