
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में निःशुल्क परामर्श, जांच व दवाएं उपलब्ध- डीएम ने मरीजों से की वार्ताजनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बघौरा, उमरारखेड़ा व काशीराम कॉलोनी स्थित केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों व उनके तीमारदारों से संवाद किया और रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल कर उपचार संबंधी फीडबैक लिया। उन्होंने मरीजों को आश्वस्त किया कि चिकित्सकों द्वारा बेहतर जांच और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है तथा आवश्यक दवाएं वहीं से उपलब्ध हो रही हैं, जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि हर आने वाले मरीज का संवेदनशीलता के साथ इलाज किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित संबंधित चिकित्सक मौजूद रहे
