http://www.a2znewsup.com

Jalaun हर घर तिरंगा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति की लहर में सराबोर

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 13, 2025  #Patriotic songs and dances performed by school children


पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई का ऑडिटोरियम में तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया, जब हर घर तिरंगा महोत्सव का भव्य आयोजन उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से मंच साझा करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी और जनपदवासियों से राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति का संकल्प लेने का आह्वान किया।
ऑडिटोरियम में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। मंच पर पुष्प सज्जा, रंग-बिरंगे पर्दे और पृष्ठभूमि में राष्ट्रध्वज की विशाल छवि माहौल को और भव्य बना रही थी। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। “वंदे मातरम्” और “जन गण मन” की गूंज से पूरा परिसर देशप्रेम के तरानों से गूंज उठा। सभागार के भीतर और बाहर, हर हाथ में लहराता तिरंगा और झूमते हुए लोग इस महोत्सव की सफलता का प्रमाण थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। यह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथा और बलिदानियों के सपनों का प्रतीक है। “आज जनपद के कोने-कोने में तिरंगे की शान लहर रही है, यह हमारे राष्ट्रप्रेम की जीवंत तस्वीर है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद में तीन चरणों में विविध देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। तिरंगा यात्रा, तिरंगा मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिस उत्साह के साथ सभी वर्गों ने भाग लिया है, वह अद्वितीय है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लक्ष्य को ग्राम प्रधानों और नगर निकायों के माध्यम से सफल बनाया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस जोश और एकजुटता से लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि तिरंगा महोत्सव केवल देशभक्ति का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। हमारा तिरंगा हमें यह याद दिलाता है कि हम सब एक हैं और हमारे भीतर अपार शक्ति है। जिस तरह जनपद के नागरिकों ने तिरंगा महोत्सव में सहभागिता की है, वह सुरक्षा और सम्मान की उस भावना को और प्रबल करता है, जो राष्ट्र निर्माण की नींव है।
कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। पूरा जालौन देशभक्ति की इस लहर में सराबोर हो उठा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र जादौन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान एमएलसी के प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, समस्त ग्राम प्रधान, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *