पवन की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले के कदौरा में सब्जी में नमक ज्यादा होने पर पत्नी से कहासुनी के बाद युवक घर से चला गया। सुबह युवक का शव खेत पर फंदे पर लटका देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कदौरा थाना क्षेत्र के छोटी भेड़ी निवासी पवन कुमार (30) और पत्नी प्रीती शुक्रवार को घर पर ही थे। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार शाम पत्नी ने आलू की सब्जी बनाई थी।
नमक ज्यादा होने पर पवन पत्नी को भला-बुरा कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। इससे गुस्साकर पवन शाम को ही घर से बाहर चला गया और रात में घर नहीं लौटा। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने युवक का शव खेत पर पेड़ पर रस्सी के फंदे के सहारे लटका देखा तो परिजनों को जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते वह परेशान रहता था। मजदूरी करता था। उसके एक पुत्री है। युवक की मौत से पत्नी प्रीती सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।