www.a2znewsup.com

(जालौन उरई ) कोतवाली थाना उरई क्षेत्र में जलेबी विक्रेताओं में छिड़ी वर्चस्व की जंग चर्चित जलेबी विक्रेता ने दबंगो के साथ ठेला लगाए युवक पर बोला हमला
ठेले पर जलेवी बेच रहे युवक की जमकर की पिटाई ठेले को पलटाकर सामान भी फेंक गए दबंग
हमले में गम्भीर रुप से घायल हुआ युवक, राजकिय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती,मारपीट व दहशत फैलाकर जलेबी विक्रेता समेत दबंग हुए फरार,सूचना पर मौके पर जालौन अपर पुलिस अधीक्षक समेत पहुंचे पुलिस जांच पड़ताल जारी कोतवाली उरई क्षेत्र के चौराहे का मामला है । आज उरई नगर के अम्बेडकर चौराहा स्थित दबंग राजू जलेबी वाले के यहां काम करने वाले मजदूरों का जब पैसा हजम करने के बाद उक्त मजदूर ने राजू जलेबी वाले के यहां काफी समय तक काम करते रहे इसके बाद जब वहां से काम छोड़कर कानपुर रोड उरई इंदिरा स्टेडियम के पास उक्त मजदूर खुद का जलेबी का ठेला लगाना शुरू कर इसी कुंठा के तहत दबंग राजू जलेबी वाले ने रविवार की 2 कार 2 बाइक सवार कुल मिला कर दस किराये के लोगों को भेज दिया। जिन्होंने वहां पर पहुंच कर जमकर दुकान दार के साथ मारपीट कर डाली बाद उसकी जलेबी की ठिलिया पलटा कर हवाई फाइरिंग तक कर डाली और दुकान के सारे सामान की तोड़ -फोड़ तक कर डाली।

  • सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार उरई शहर थाना कोतवाली उरई क्षेत्र इंदिरा स्टेडियम बाइपास के पास श्रीराम जलेबी भंडार का ठेला बर्रा फेस टू कानपुर निवासी संजय पाल व अनिल पाल लगाते हैं। रविवार सुबह 7 बजे 2 कार व 2 बाइकों से 10 लोग आए और उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जलेबी का ठेला भी पलटा दिया। मारपीट करने के दौरान युवक कह रहे थे कि यहां वह जलेबी नहीं बेच सकते हैं। यहां पर पहले से राजू जलेबी वालों की दुकान लग रही है। मारपीट में अनिल पाल को गंभीर चोट आई है। हमलावरों ने फायर भी कर दिया। घटना के समय संजय ने भाग कर अपनी जान बचाई। सुबह की घटना होने के कारण आसपास अफरा तफरी मच गई। संजय पाल ने बताया कि हमलावर धरमराज, धीरज, पूची, शानू सहित छह अज्ञात निवासी मलासा कानपुर देहात के हैं। पुलिस ने घायल अनिल पाल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज उरई में भर्ती कराया, जहां हालत खराब होने के कारण उसे कानपुर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *