www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
- (उरईजालौन) उरई; आज जनपद जालौन में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के दृष्टिगत जनपद जालौन में जनपद, तहसील व थाना स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण व थाना/शाखा प्रभारी के साथ-साथ जनपद में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मलित हुये थे जिनको विशेषज्ञों द्वारा नये कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी थी । जनपद में नये कानूनो के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने की तैयारियों के दृष्टिगत आज दिनांक 30.06.2024 को पुलिस लाइन्स उरई एवं जनपद के थानों पर परीक्षा का आयोजन किया गया ।जिसमें जनपद में नियुक्त 25 निरीक्षक, 180 उप निरीक्षक, 200 मुख्य आरक्षी और 554 आरक्षियों कुल 959 अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया ।