
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरई जालौन )उरई: आज उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के निर्देशानुसार अध्यक्ष / जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपद जालौन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रबन्धकारिणी के सदस्यो को 5-5 टी०बी० मरीज गोद लेकर पोषण पोटली बांटने का आदेश दिया था। उसी क्रम में प्रबन्धकारिणी सदस्य संजय गुप्ता ब्यूरो प्रभारी डी०डी० न्यूज ने 5 टी०बी० के मरीज गोद लेकर जिला क्षय रोग अस्पताल उरई में बुलाकर पोषण पोटली वितरित कर उनका हाल-चाल पूँछकर उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उनके साथ रेडक्रास सोसाइटी जालौन के चेयरमैन डा० नरेश कुमार वर्मा और जिला क्षय रोग अस्तपाल उरई के राजीव उपाध्याय वरिष्ठ उपचार टी०बी०, संजय अग्रवाल, नूरूल उदा एवं हरी सिंह वर्मा आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम प्रत्येक माह रेडक्रास सोसाइटी जनपद जालौन उरई द्वारा चलता रहेगा जिससे जालौन जिला टी०बी० रोग से मुक्त हो सके। इसी क्रम में आज प्रवीण इटौदिया बजाज एलाइंस ने आजीवन सदस्यता ग्रहण कर कार्यक्रम में भागीदारी ली और काफी उत्साहित रहे। रेडक्रास चैयरमेन ने उन्हें बधाई दी।