
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️ 🧶🧶(उरई जालौन) उरई: आज जनपद में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि प्रदेश सराकार के “सेवा सुरक्षा व सुशासन” की नीति के गौरवशील आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय 25.03.2025 से 27.03.2025 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद जालौन के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा तैयार किये गये जॉब / मॉडल्स की प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज उरई (जालौन) में किया जा रहा है । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद जालौन के द्वारा दिनांक 25.03.2025 को राजकीय इंटर कॉलेज उरई (जालौन) के प्रांगण में स्टॉल लगा कर तकनीकि विषयों के प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार किये गये जॉब मॉडल्स प्रदर्शित किये गये जिसकी थीम -“व्यावसायिक शिक्षा के बढ़ते कदम” रही। उक्त प्रदर्शनी में व्यवसाय टर्नर, फिटर एवं मशीनिष्ट के प्रशिक्षार्थियों द्वारा तोप, गदा, हॉकी, बांसुरी, चैस, शिवलिंग, रॉकेट, ओखली, स्वास्तिक चिन्ह एवं विभिन्न घरेलू उपकरणों की जॉब प्रदर्शित की, इलैक्ट्रीकल सेक्टर अभ्यर्थियों द्वारा ट्रेड मिल द्वारा इलैक्ट्रिशिटी जनरेट, वारयलेस चार्जर एवं 1.T.I. लोगो LED के साथ वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किये गये एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर द्वारा गियर मैकेनिज्म एवं इंजन के मॉडल लगाकर उनकी जानकारी दी। टाटा टेक्नोलॉजी में संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों द्वारा श्रीडी प्रिंटर से रामलला, ताजमहल एवं अन्य मॉडल्स तैयार किये गये साथ ही लेजर कटिंग द्वारा उ0प्र0 शासन का लोगो एवं मां सरस्वती की मूर्ति का मॉडल प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केन्द्र रहा। आगन्तुकों को पेन, टॉफी एवं जलपान की सुविधा उपलब्ध कराकर उनको प्रोत्साहित किया गया। दिनांक 26.03.2025 को गैर तकनीकी व्यवसायों के महिला अभ्यर्थियों द्वारा तैयार किये गये जॉब/ मॉडल्स प्रदर्शित किये जा रहे है। जिसकी थीम रही “महिलाओं के उत्थान में आई०टी०आई० का योगदान”। उक्त प्रदर्शनी में व्यवसाय -कॉस्मेटोलॉजी की छात्राओं द्वारा लाईव नेल आर्ट, मेंहदी एवं हेयर आर्ट तथा फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, ड्रेसमैकिंग, पेंटर जनरल एवं स्वीइंग टेक्नोलॉजी की महिला अभ्यर्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। दिनांक 27.03.2025 को राजकीय इंटर कॉलेज उरई (जालौन) के प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस में जिसकी थीम “उत्पादक एवं रचनात्मक गतिविधियां” के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद जालौन की महिला अभ्यर्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय के साथ जनपद के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे साथ ही कॉफी पर चर्चा के माध्यम से जनपद के विभिन्न विभागों/ अधिष्ठानों के विशेषज्ञों द्वारा कौशल के उन्नयन पर संगोष्ठी की जायेगी।