www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरई जालौन) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु सचिव, अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन द्वारा आज जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में पारिवारिक न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न की गयी।
प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि जो दम्पति, पक्षकार कुटुम्ब न्यायालय में चल रहे विवादों में समझौता चाहते है, वे आगामी 14 सितंबर 2024 के आयोजन से पहले भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं समझौता पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्होंने अधिवक्ताओं, मीडियेटर्स से यह भी अपील की कि वह अपने-अपने वादकारियों को सुलह हेतु प्रेरित करें, जिससे आगामी 14 सितम्बर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक, पारिवारिक मामलों का निस्तारण हो सके।
इसी क्रम में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जो मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण न्यायालय में चल रहे विवादों में समझौता चाहते है, वे आगामी 14 सितंबर 2024 के आयोजन से पहले कभी भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं समझौता पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्होंने अधिवक्तागण से यह भी अपील की कि वह अपने-अपने वादकारियों को सुलह हेतु प्रेरित करें, जिससे आगामी 14 सितंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर वाहन दुर्घटना मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण हो सके।