http://www.a2znewsup.com


Jalaun माधौगढ़,फूल माला पहनाकर स्टाफ ने दी CO को भावभीनी विदाई

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 8, 2025  #There were changes in the district but Ram Singh Yadav kept crime under control

रिपोर्ट विजय द्विवेदी (ब्यूरो चीफ जगम्मनपुर)✍️
(उरईजालौन) माधौगढ़ : जनपद जालौन में स्थित पूर्व माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी राम सिंह का  स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया में किया गया है जनपद में प्रशासनिक फेरबदल के तहत क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह का स्थानांतरण वाराणसी हो गया है। यह स्थानांतरण गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत किया गया है। जनपद जालौन में क्षेत्राधिकारी रामसिंह ने अपने लगभग एक साल के कार्यकाल के दौरान  जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में फेरबदल होता रहा लेकिन उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे व अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क में मैं कोई कमी नहीं छोड़ी कर्मठ, लगनशील, व निडर अधिकारी रहे। उनके स्टाप द्वारा जानकारी देते हुये अवगत कराया है।  कि लगभग एक साल के कार्यकाल मे अपने क्षेत्र मे उन्होंने अपराध नियंत्रण, व जनहित का कार्य किया है । एवं अपनी छवि क्षेत्र में छोड़ गये है। उनके स्थानांतरण की खबर के बाद स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों उनके कार्यकाल की बहुत प्रशंसा की है । व समस्त स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। भावनिक विदाई दी है । मौके पर कोतवाल माधौगढ़ बृजेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह लगभग माधौगढ़ तहसील क्षेत्र का पुलिस विभाग का समस्त स्टाफ संभ्रांत व्यक्ति एवं माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के पत्रकार भी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *