http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️

(उरईजालौन )उरई: जनपद जालौन में राजकीय इण्टर कालेज उरई में त्रिदिवसीय मेला: ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ के आठ वर्ष पूर्ण होने पर होगा भव्य आयोजन-जिलाधिकारी 25 से 27 मार्च तक आयोजित होगा भव्य मेला । विचार गोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन विशेष प्रदर्शनी और मिशन शक्ति कार्यक्रम भी होंगे स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच । यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन’ थीम पर होगा आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद जालौन में भव्य त्रिदिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन में बैठक कर इस महत्वपूर्ण आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजकीय इंटर कॉलेज, उरई में 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए त्रिदिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश सरकार की विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं को आम जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक परामर्शदाता समिति का गठन किया गया है। मेले में केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, महाकुंभ प्रयागराज 2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म और सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। त्रिदिवसीय मेले में प्रतिदिन थीम आधारित विचार गोष्ठियों और संवाद सम्मेलनों का आयोजन होगा। प्रमुख विषयों में कृषि एवं किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, व्यापार एवं उद्यमिता शामिल हैं। इन विचार सत्रों में संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा, जनपदीय बैंकर्स कमेटी के सहयोग से ऋण मेलों और रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विगत वर्षों में लोकार्पित और शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं की एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और आत्मरक्षा के लिए विभिन्न संगोष्ठियों और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा। मेले में स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही, संस्कृति विभाग के सहयोग से हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मिशन व्यापारी कल्याण के अंतर्गत नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में व्यापारियों और लघु उद्यमियों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह, मिशन श्रमिक कल्याण के तहत श्रमिकों के लिए रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मुख्यालय, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और विकासखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे कार्यक्रमों के सफल संचालन और जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह त्रिदिवसीय आयोजन ‘यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन’ थीम पर केंद्रित होगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को एक साथ प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *