Jalaun: Murder accused dies in police custody

मृतक रामकुमार की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी की मौत हो गई। युवक की मौत से पुलिस महकमें में खलबली मच गई। थाने की गाड़ी से दो सादा वर्दी में सिपाही आए और उसके शव को जिला अस्पताल में गेट के सामने छोड़कर भाग गए। शव पड़ा देख अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने वार्ड बॉय को भेजकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी,तो पुलिस कर्मियों ने उसे ही बैठा लिया। सीएमओ के फोन आने पर उसे छोड़ा गया। वहीं मृतक के घर पर भी ताला पड़ा है, पड़ोसियों का कहना है कि शनिवार की सुबह पुलिस आई थी और पत्नी व बच्चों को कहीं ले गई है।

पूरे मामले में पुलिस संदेह के घेरे में खड़ी दिखाई दे रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी बीमार था, इसके चलते उसकी मौत हुई है। डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के पास स्थित बेतवा नदी पुल के नीचे इंद्रा नगर निवासी मृतक संतोष कुमार उर्फ मखंचू का शव गुरुवार की सुबह रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला था। मृतक की पत्नी सरिता की तहरीर पर शुक्रवार को डकोर पुलिस ने मकान मालिक रामकुमार, उसके भाई निर्भय उर्फ फंगे, पत्नी राधा, आकाश व कार्तिक उर्फ फरसा वाले के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उसने बताया था कि सभी लोग उसके पति को मोहाना ले गए जहां उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को डकोर पुलिस ने इंद्रा नगर निवासी रामकुमार (35) को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस हिरासत में उसकी रात को मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। डकोर कोतवाली पुलिस की गाड़ी में सादा वर्दी में आए दो सिपाही शव को जिला अस्पताल की इमरजेंसी के गेट के सामने स्टेचर पर डालकर भाग गए। गेट के सामने शव पड़ा देख जिला अस्पताल के कर्मचारियों में खलबली मच गई, इमरजेंसी में तैनात डॉ. तारासहजानंद ने तैनात एक वॉर्ड बॉय को कोतवाली पुलिस को सूचना देने के लिए भेजा तो पुलिस ने उसे ही बैठा लिया। जिससे विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश हो गया उन्होंने इसकी जानकारी सीएमएस को दी। जिस पर जानकारी सीएमओ एनडी शर्मा को दी गई।

उन्होंने कोतवाली पुलिस को फोन किया तब जाकर वार्ड बॉय को छोड़ा गया। सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो जाने की सूचना जैसे ही लोगों में लगी तो चर्चा का विषय बन गया। मृतक के शरीर में चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि उसके साथ बेहरहमी से मारपीट की गई है, उधर घटना के बाद से ही मृतक के घर में ताला पड़ गया। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह पुलिस आई थी और मृतक की पत्नी व बच्चों को कहीं लेकर चली गई। पोस्टमार्टम हाउस में भी किसी परिजन का पता नहीं चल सका। वह कहां हैं, इसकी भी जानकारी कोई नहीं दे सका। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि युवक हत्या के मामले में वांछित था। गिरफ्तार करने के दौरान ही गाड़ी में उसकी हालत बिगड़ी हुई थी। थाने लाते ही बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। एक पैनल की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो भी रिपोर्ट आएगी। उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है, और न ही कोई आरोप लगे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *