http://www.a2znewsup.com

दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर उरई से बृहद प्रचार-प्रसार एवं जन सामुदाय को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻

(उरईजालौन) उरई: आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान दिनांक 08 दिसम्बर 2024 के सफल संचालन हेतु दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर उरई से बृहद प्रचार-प्रसार एवं जन सामुदाय को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में एन०सी०सी० केडेटस, नगर क्षेत्र उरई की ऑगनवाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा कार्यकत्रियों, एवं स्कूली बच्चे तथा अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया। रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से पुलिस लाइन बघौरा मे समाप्त हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी द्वारा सभी को सम्बोधित कर अपील की कि 0-5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर अपने बच्चो को पोलियो दवा अवश्य पिलायें।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद वासियो से अपील की कि दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को पोलियो बूथ दिवस पर अपने एवं अडोस-पडोस के 0-5 वर्ष के बच्चो को नजदीकी पोलियो बूथ पर स्वयं अपने बच्चो को ले जाकर पोलियो दवा अवश्य पिलायें एवं अपने नौनिहालों को विकलांगता जैसे अभिश्राप से मुक्ति दिलायें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियो, समाज सेवियों, धर्मगुरूओ से अनुरोध किया कि 08 दिसम्बर 2024 को बूथ दिवस पर शतप्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चो को दवा पिलाने हेतु मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा चर्च आदि से बच्चो को दवा पिलाने हेतु समाज को जागरूक एवं प्रेरित करें।
अन्त में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेन्द्र सिंह ने उपस्थिति सभी अधिकारियो/कर्मचारियो, रैली में प्रतिभाग करने वाले आंगनवाड़ियों, स्कूली बच्चो एन०सी०सी०सी० क्रेडिट आदि अभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों को पोलियो से वचाना है, दो बूँद जिन्दगी की पोलियो ड्राप पिलाना है। दो बूँद हर वार, पोलियो पर जीत रहे वरकरार। एक ही नारा गूँजे आज, पोलियो मुक्त करो समाज।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरविन्द भूषण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०पी०वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा० जे०जे०राम, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० अवनीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उरई डा० सुनीता बनौधा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र कुमार भिटौरिया, एस०एम०ओ० डा० शालिनी सिंह, रक्त कर्णिका डा० ममता स्वर्णकार, सहयोगी संस्थाओ यूनीसेफ, यू०एन०डी०पी०, डब्लू०एच०ओ०, डब्लू०जे०सी०एफ० के जनपद प्रतिनिधि जिला समन्वयक शिक्षा विभाग, सभी धर्मो के धर्मगुरू, समाज सेवी श्री रामशरण जाटव, समाज सेवी संदीप गहोई, अपर शोध अधिकारी आर०पी० विश्वकर्मा, एच०ई०ओ० अरविन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *