www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन) उरई; राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी डॉ .धर्मेंद्र कुमार कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय विषय-प्रथम तथा द्वितीय इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन शुभारंभ किया गया।यह शिविर 14 मार्च को गांधी महाविद्यालय उरई के बापू वाटिका के निकट अभिगृहित मलिन बस्ती तुफैलपुरवा, निकट रेलवे स्टेशन उरई में आयोजित किया जाना है जो 20 मार्च तक निरंतर चलेगा।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. देवेंद्रनाथ ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में डिजिटल एवं सोशल मीडिया, साक्षरता, एड्स जागरूकता, संविधानिक कर्तव्यों की सूचना के अधिकार के प्रति जागरूकता, तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के अलावा आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार आदि के सम्बंध में शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारियां दी जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य डा. देवेंद्रनाथ, डा. मनोज कुमार मिश्रा प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।