www.a2znewsup.com

जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) उरई : जालौन आठवीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गाजियाबाद की 06 सदस्य टीम सब इंस्पेक्टर राहुल तेवथिया के नेतृत्व में जनपद जालौन के तहसील उरई में विभिन्न प्राकृतिक और मानव क्रियाकलापों से उत्पन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, आग, रोड एक्सीडेंट आदि से बचाव के उपाय के बारे में बताया साथ ही प्राथमिक चिकित्सा उपचार जैसे ब्लड कंट्रोल, सीपीआर देना, घायल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेक्चर तैयार करना, अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करना एवं रोड सेफ्टी के विषय में जानकारी दी और प्रदर्शन दिखाया। उपजिलाधिकारी सदर उरई सुरेश पाल तहसीलदार शेर बहादुर एवं पटवारी, लेखपाल और अन्य स्टाफ को उक्त विषय पर अभ्यास भी कराया l साथ ही आपात स्थिति में बिल्डिंग को खाली करने की ड्रिल भी कराई, ताकि आपदाओं के समय पूरी तैयारी के साथ बेहतर तरीके से निपटा जा सके और जान माल की सुरक्षा की जा सके।एनडीआरएफ की टीम द्वारा कुल 62 पदाधिकारी द्वारा भाग लिया और कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *