नवजात बच्ची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले के माधौगढ़ में लोकलाज के भय से किसी ने नवजात बच्ची को ढाबे के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया। रोने की आवाज सुन दौड़े लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को सीएचसी पहुंचाया। जहां वजन कम होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस बच्ची को फेंकने वाले का पता लगा रही है।
कस्बा के डिकौली गांव के पास मंगलवार सुबह किसी ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद मिहौनी रोड पर ढाबे के पास बनी पुलिया पर फेंक दिया। सुबह जब लोग टहलने निकले तो बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राजपूत ने वजन कम होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनका कहना है कि नवजात बच्ची का वजन एक किलो आठ सौ ग्राम है, जबकि दो किलो पांच सौ ग्राम होना चाहिए। उसकी देखरेख के लिए स्टाफ को लगाया गया है।