
सीएचसी में निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ एनडी शर्मा।
– फोटो : ORAI
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं की शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर मंगलवार को सीएमओ ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों मुख्य दरवाजे के साथ परिसर में गंदगी रहती है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण चुर्खी रोड के गेट नंबर 2 आसपास गंदगी रहती है। इसके साथ भवन के उत्तरी दिशा में हैंडपंप के आसपास पानी निकासी के अभाव में गंदगी फैली हुई है।
मुख्य दरवाजे पर नाली बंद न होने के कारण गंदगी बनी रहती है। चिकित्सालय में फैली गंदगी की शिकायत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से ट्विटर के माध्यम से की गयी थी। शिकायत के बाद उप मुख्यमंत्री ने अधीनस्थों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे।
ट्वीटर पर मिले निर्देश के बाद मंगलवार की दोपहर सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सालय में गंदगी व उसके कारणों को जाना। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ केडी गुप्ता मौजूद मिले। अस्पताल के ओपीडी, ओटी और आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण किया।