कालपी। परियोजना निदेशक की मौजूदगी में सीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों वा दिव्यांगों को आवासों के प्रमाणपत्र और चाबी सौंपी गई। जिले में 1608 लाभार्थियों में से 1543 लाभार्थियों को आवास के प्रमाणपत्र दिए गए।

गरीबों के लिए आवास मुहैया करने की योजना के तहत बुधवार को महेवा ब्लॉक के परिसर में परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी एवं बीडीओ विपिन कुमार ने लाभार्थियों एवं दिव्यांगों को आवास की चाबियां एवं प्रमाणपत्र सौंपे। परियोजना निदेशक ने प्रत्येक लाभार्थी को एक-एक पौधा सौंपकर कहा कि यह पौधे अपने आवासों के सामने रोपित करके इसकी सेवा करने का संकल्प लेना है। बीडीओ ने बताया कि ब्लॉक में अभी 100 लाभार्थियों के खाते में आवास योजना के तहत पहली किस्त उनके खाते में भेजी जा चुकी है। शकुंतला, बबली, पूनम देवी, रामकांती, लीलावती, सुमित्रा, अनीता, सोमवती, देशराज, भूरी देवी, क्रांति, राघवेंद्र आदि को प्रमाणपत्र सौंपा गया। इसके अलावा ब्लॉक परिसर में बने सीडीपीओ कार्यालय का शिलान्यास भी परियोजना निदेशक ने किया। प्रभारी सीडीपीओ कंचन सिंह ने बताया कि ब्लॉक परिसर में बने सीडीपीओ कार्यालय की हालत बहुत खराब है। बारिश होने पर लेटर से पानी टपकता है। इसके गेट एवं खिड़की दरवाजा सभी खराब हो चुके हैं। इसके निर्माण के लिए उनके द्वारा पत्राचार किया जा रहा था। जिसको लेकर परियोजना निदेशक ने सीडीपीओ कार्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान हरेंद्र सिंह, दिलीप पटेल, भूपेंद्र जादौन, प्रदीप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

143 को मिली अपने आवास की चाबी

मुहम्मदाबाद। डकोर ब्लॉक कार्यालय में एडीओ पंचायत बलवीर से सेंगर की अध्यक्षता में विभिन्न ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत आवासों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड के अंतर्गत क्षेत्र 76 ग्राम पंचायत के मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 344 आवास चिहिंत हुए। जिसमें 143 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाणपत्र वितरण किए गए

। एडीओ पंचायत ने कहा आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बांकेबिहारी राजपूत, सचिव राणा इंद्रजीत सिंह, रोहित कुशवाहा राजीव मोहन,प्रधान श्रीचंद, कपिल त्रिपाठी, त्रिमोहन सिंह, शिवपाल यादव आदि मौजूद रहे।

दो किस्तों में मिलेंगे आवास के रुपये

माधौगढ़। खंड विकास कार्यालय के परिसर पर आवासों के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। जिसमें बीडीओ रमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार सभी को आवास दे रही है। जिससे लोग छत के नीचे जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा चयनित लाभार्थियों के खाते प्रथम किस्त 40 हजार रुपये की खातों में भेजी जा चुकी है। साथ ही आवास की मजदूरी 20600 रुपये भी मुखिया के खातों में जाएगी। इस दौरान जिला मंत्री ज्योतिष सिंह, सुनील सोनकर,अजय राज सिंह, इंद्रपाल सिंह,पवन कुमार तिवारी,हेमंत वर्मा आदि मौजूद रहे।

सीएम आवास योजना के स्वीकृति पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

कोंच। खंड विकास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों ने विकलांग सहित कुल 47 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। ब्लॉक प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव, बीडीओ प्रतिभा शाल्य, एडीओ नरेश दुबे, अवध शर्मा,सत्येंद्र निरंजन विशिष्ट अतिथि रहे। संचालन राजीव रेजा ने किया। कार्यक्रम में सचिव पवन तिवारी, पूनम राजपूत, शिल्पी राजपूत, लक्ष्मण चौरसिया, विपिन शाह, अवर अभियंता राजकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

221 ग्रामीणों को मिले आवास,खिले चेहरे

रामपुरा। विकासखंड सभागार में विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत व बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में 221 दिव्यांग व अतिवृष्टि वाले ग्रामीणों को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।विकासखंड की 44 ग्राम सभा के ग्रामीणों को स्वीकृति प्रमाण पत्र मिले। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की मंशा है कि चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं गरीब जनता तक पहुंचाई जा सके। 221 मुख्यमंत्री आवास दिए गए हैं। बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी ने ग्रामीणों को बताया कि आवासों का निर्माण सरकारी जेई के अनुसार लेआउट के बाद ही शुरूकराए। जिससे उनका आवास वास्तविक रूप से बनाया जा सके। इस दौरान एडीओ पंचायत भारतसिंह, सचिव रामवरन, रत्नेश कुमार, अभिनव पाठक आदि मौजूद रहे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज