संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 19 Mar 2023 12:16 AM IST

उरई/एट। झांसी-कानपुर हाइवे पर जा रहे ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में जाकर एक कंटेनर से टकरा गया। इससे ट्रक चालक की मौत और कंटेनर चालक घायल हो गया। हादसे के बाद हाइवे पर आधे घंटे जाम लग गया।

गोरखपुर के पीपीगंज के वड़नी गांव निवासी रामप्रताप सिंह (62) शनिवार को गोरखपुर से ट्रक में सामान लादकर झांसी की ओर जा रहा था। तभी एट थाना क्षेत्र के बिरासनी मोड़ के पास ट्रक का टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर उरई की ओर आ रहे कंटेनर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और कंटेनर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। इस घटना से झांसी-कानपुर मार्ग बाधित हो गया। दोनों तरफ जाम लग गया। हादसे में कंटेनर चालक राजस्थान के कोटा निवासी रामजी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने ट्रक चालक रामप्रताप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्रेन से कंटेनर को हाइवे से हटवाया। इसके बाद झांसी-कानपुर मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक चालक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।



Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें