आटा। कोल्ड स्टोरेज में काम के बाद मजदूरों को घर छोड़ने जा रहा टेंपो बुधवार शाम खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। इससे टेंपो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव निवासी आकाश (22) गांव के ही छोटे (25), दीपक (25), छोटू (23), रंजीत (24), रिंकू (26), सभापति (27) को टेंपो से लेकर उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्टरी एरिया स्थित कोल्ड स्टोरेज में आता था। वह बुधवार शाम काम करने के बाद सभी को लेकर गांव जा रहा था। उसका टेंपो गोविंदम के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। इससे टेंपो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार लोगों की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।