कदौरा। वाहनों की जांच के दौरान बाइक से जा रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो दोनों घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और रुपये बरामद किए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के बेरी रोड पर एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक से जा रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बाइक सवार हरचंदपुर मार्ग से भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों ने अपने नाम औरैया जिले के मोहल्ला बदनपुर नारायणपुर निवासी राजू कंजड़ व फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के पांडे ताला सुजानपुर निवासी रामेंद्र उर्फ रविंद्र कंजड़ बताया। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर तमंचा, दो कारतूस, 32 बोर तमंचा, एक कारतूस, 4700 रुपये और बाइक बरामद की।
पुलिस पूछताछ में बताया कि झांसी, इटावा, कानपुर देहात, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फतेहपुर आदि जिलों में टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। लोगों को रिश्तेदार बताकर बाइक पर बैठाने के बाद वारदात कर भाग जाते हैं। सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि राजू कंजड़ के खिलाफ सात मामले गैर जिलों में दर्ज हैं।