उरई। सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप विभाग) झांसी मंडल की ओर से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रामनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित संगोष्ठी में बांट माप विभाग के अधिकारियों ने विभाग की प्रदत्त 13 ऑनलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) झांसी मंडल गुलाब सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंपों का सत्यापन, सीएनजी गैस, स्टोरेज, पैकिंग पंजीकरण का काम ऑनलाइन हो गया है। इसे समय से करा लें। गोष्ठी में बांट माप वरिष्ठ निरीक्षक व जिला प्रभारी चेतन कुमार ने कहा कि विभागीय 13 सेवाओं का लाभ ऑनलाइन दिया जा रहा है। लाइसेंस का भी काम ऑनलाइन हो गया है। इसलिए घर बैठकर इन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्व की 50 प्रतिशत प्राप्ति हो गई है। बकाया के लिए अभियान चलाया रहा है। किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत करें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके। मिठाई को डिब्बे समेत न तौंले।
गोष्ठी में बांट माप विभाग कोंच के निरीक्षक रिभु सिंह, कृष्णकांत दीक्षित, संदीप गुप्ता, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, बृजकिशोर गुप्ता, महामंत्री सुधीर टिकरिया, साजिद खान, रंजीत सिंह राजू सरदार, रामऔतार गुप्ता, राघवेंद्र सोनी, मनोज कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।