माधौगढ़। कैलोर माइनर के उफनाने से खेतों में पानी भर गया। लगभग 50 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आधी डूबी हुई है। किसानों ने डीएम से जांच कर फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

कैलोर माइनर की सफाई टेल तक न होने से खेतों में पानी भर गया था। जिससे सुल्तान सिंह की पांच बीघा, महीपत की चार बीघा, महेंद्र पाल की आठ बीघा, अजब सिंह की तीन बीघा, संदीप की दो बीघा, इंद्रपाल की एक बीघा, मंगल की तीन बीघा, राजू की एक बीघा, हिमांचल की पांच बीघा गेहूं के खेत में पानी भरे होने से फसल सड़ने की कगार पर पहुंच गई है।

किसानों का कहना है कि कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से बात होने के बाद भी माइनर का पानी बंद नहीं किया गया। जिससे गेहूं की फसल सड़ने की कगार पर पहुंच गई है। नहर विभाग के जेई कुलदीप सिंह का कहना है कि जानकारी नहीं है। फिर भी वह मौके पर पड़ताल कराएंगे।



Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें

%d bloggers like this: