उरई। मौसम का बदला मिजाज लोगों को बीमार कर रहा है। अप्रैल माह के तीसरे हफ्ते में तापमान 40 पार जाने और बारिश-ओलावृष्टि के बाद मौसम में हुए बदलाव से लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त डायरिया के 11 मरीज इमरजेंसी पहुंचे। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कराया गया। बीमार होने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा है। चिकित्सक लोगों को बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

मौसम के बदले मिजाज से वायरल इंफेक्शन बढ़ गया है। लोगों में उल्टी, दस्त, पेटदर्द, सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या तेजी से बढ़ी है। खासतौर से महिलाएं और बच्चे इसकी ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को उल्टी, दस्त जैसी समस्या को लेकर 11 लोग इमरजेंसी पहुंचे। इसमें बघौरा की तीन साल की प्रियांशी, रामनगर के सूरज (53), गांधीनगर के कबीर (35), मोहल्ला लहारियापुरवा की मालती (23) की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें भर्ती कराना पड़ा। चिकित्सकों का कहना है कि यह मौसम बीमारी बढ़ाने वाला है। ऐसे में माता पिता छोटे बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखे। खासतौर से पांच साल से कम आयु के बच्चों के खानपान और उनकी सफाई का विशेष ध्यान दें। बच्चों के टीकाकरण में भी किसी तरह की लापरवाही न बरते। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनेश कुमार बनौधा का कहना है कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चिकित्सक का परामर्श लेकर इलाज कराएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *