उरई। जिला मुख्यालय से सटे इलाके में हाइवे पर सिपाही की हत्या पर आमजन तो हतप्रभ हैं ही महकमे में भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस महकमे का जमीनी हमला अपनी साथी की हत्या पर गम तो डूबा ही है, उसमें मन में कई तरह के सवाल भी उमड़-घुमड़ रहे हैं। उनके मन में पनप रहा गुस्सा आपसी बातचीत में भी झलक रहा है। उनका कहना है कि रात में एक निहत्थे सिपाही की अकेले ड्यूटी लगाने का क्या मतलब है। उनका कहना था कि जब हम ही सुरक्षित नहीं हैं तो जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे।

कोतवाली के तहत आने वाली हाइवे चौकी पर सिपाही भेदजीत सिंह की तैनाती थी। रात में वह निगरानी में अकेले ही था। उनके साथ में कोई भी हमराह नहीं था, इसके अलावा उसके साथ अपनी सुरक्षा के लिए कोई शस्त्र भी नहीं था। भेदजीत के साथियों का कहना था कि रात में ड्यूटी लगाते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि कौन सा प्वाइंट कितना संवेदनशील है और वहां अकेले ड्यूटी की जा सकती है कि नहीं। पोस्टमार्टम हाउस और घटनास्थल पर मौजूद सिपाहियों ने कहा कि दिन रात डयूटी करते हैं, उसके बाद भी यदि हम सुरक्षित घर नहीं पहुंचेंगे तो फिर हम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे।

भेदजीत सिपाही भेदजीत की हत्या पर उसके साथी काफी दुखी हैं। उनके साथ ड्यूटी करने वाले एक युवा सिपाही ने बताया कि वह बहुत मस्तमौला आदमी थे। काम का कितना भी दबाव हो कैसी भी परिस्थिति हो वे न तो दुखी रहते थे और न ही रहने देते थे। वे बेहद जिंदादिल इंसान थे। वह अपनी हंसी-मजाक और फौज के किस्से सुनाकर माहौल को हमेशा जीवंत बनाए रखते।

उरई। शाम को एसटीएफ की टीम ने हाईवे के किनारे 50 जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सिपाही की हत्या के मामले में फैक्ट्री एरिया इंचार्ज सुशील पारासर ने कोतावाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी असीम चौधरी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। जिससे सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। सड़क पर केवल पुलिस प्रशासन की गाड़ियों की आवाजाही बनी रही। इस घटना को लेकर उस इलाके में मौजूद दुकानदारों और अन्य प्रतिष्ठानों के मालिक सकते में हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *