कोंच। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा नगर इकाई ने मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। चंदकुआं चौराहा स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की 565 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इस नाते उन्हें अखंड भारत का जनक भी माना जाता है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, कमलेश चोपड़ा, शंभूदयाल स्वर्णकार, राजेश्वरी यादव, अनिल अग्रवाल, राकेश वर्मा, महेंद्र सोनी, बादाम सिंह कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, राघवेंद्र निरंजन, सुशील दूरवार, मनीष नगरिया, प्रेम नारायण वर्मा, साकेत शांडिल्य, प्रदीप वर्मा, अर्चना सोनी आदि रहे।

कांग्रेसियों ने याद किया सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को

कोंच। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें शिद्दत से याद किया। सरोजिनी नायडू पार्क में पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पार्टी नेताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का गौरव बताया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, सभासद आजादउद्दीन, विनोद कुशवाहा, श्रीनारायण दीक्षित, गुड्डू अवस्थी, शकील अहमद, जाहिद भाई, पप्पू अहिरवार, महेश पटेरिया, नवल किशोर जाटव, एनुल आरफीन, रामनरेश त्रिपाठ, रामकिशोर पुरोहित, भोलाराम, राजू वैद, बबलू शर्मा, फैजुद्दीन, बासू, अरमान राईन, आशीष दुबे, छोटेलाल अहिरवार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *