कुठौंद। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा निखारने के लिए ग्राम अजीतापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्धाटन माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने किया। टूर्नामेंट में 16 टीमें शिरकत कर रही हैं।

कुठौंद विकास खंड के गांव अजीतापुर में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन अजीतापुर और भोगनीपुर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अजीतापुर की टीम ने 12 ओवर में 140 रन का लक्ष्य दिया। भोगनीपुर की टीम छह विकट खोकर 116 रन ही बना सकी। अजीतापुरा टीम ने मैच 26 रन से जीत लिया।

टूर्नामेंट का उद्धाटन मुख्य अतिथि विधायक माधौगढ़ मूलचरण निरंजन और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरुरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलने से लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है।

आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें कई जनपद और राज्य की टीमें आएगी। विजेता टीम को कार एवं उपविजेता टीम को बुलेट उपहार में दी जाएगी। टूर्नामेंट कार्यक्रम में सोहराब खान, अयान, नासिर सेठ,खालिद, मेहताब, नदीम खान मकबूल, आफताब, शमीम आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *