संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 11 Sep 2023 11:44 PM IST
उरई। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते बाइक से अपने घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमीरपुर जिले के सरीला थाना क्षेत्र के रिगौरा गांव निवासी रामआसरे का 26 वर्षीय पुत्र देवेंद्र राजपूत सोमवार को किसी काम से उरई आया था। जब वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होते हुए लौट रहा था। तभी डकोर कोतवाली क्षेत्र के प्वाइंट नंबर 172 व 175 के बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।(संवाद)
