उरई। शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जो जाम का कारण बन रहा है। जाम में रोज एंबुलेंस और अधिकारियों की गाड़ी भी फंसी रहती हैं। दिन ब दिन जाम हर चौराहे पर बढ़ रहा है।
शहर के प्रमुख चौराहे जिला परिषद, आंबेडकर चौराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा, कोंच बस स्टैंड तिराहा, कालपी बस स्टैंड पर जाम सबसे बड़ी समस्या है। इन स्थानों पर जिले भर के लोग आवागमन करते हैं। उसके बाद भी इन चौराहों पर जाम से निजात पाने के लिए विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
आंबेडकर चौराहे से घंटाघर तक फुटपाथ पर चारों ओर ठेले और अस्थायी दुकानें सजी रहती हैं। बाजार में कही भी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की वाहन खड़ा करनी की जगह नहीं मिलेगी। धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब यह सड़क किनारे तक आ चुका है। सबसे ज्यादा परेशानी घंटाघर के पास बनीं मिठाई की बड़ी दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों से होती है। इससे हर घंटे जाम लगता है। एक साल से अधिक हो चुका है, लेकिन इस ओर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया है।
कालपी बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण के साथ डग्गामार वाहन खड़े रहते हैं जो जाम की वजह बना है। पास में पालिका मानकविहीन वाहन स्टैंड भी बना है। बगल में कोर्ट परिसर होने के बाद भी आज तक जाम से निजात नहीं मिल पाया। कोंच बस स्टैंड पर पालिका ने कुछ महीने पहले अभियान भी चलाया था। उसके बाद फिर से बस टिकट बुकिंग काउंटर और ठिलिया वालों ने सड़क किनारे तक कब्जा कर लिया। चौराहे पर लगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी कुछ देर की ड्यूटी कर खानापूरी करने लगते हैं। रविवार को पीईटी परीक्षा को लेकर भी कोई खास व्यवस्था देखने को नहीं मिली। जिसके चलते परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी परेशान हुए।
अभी चार्ज लिया है। शहर में भ्रमण कर जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। अभियान चलाकर अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा।-दिनेश सिंह,नगर मजिस्ट्रेट, उरई।