उरई। बार काउंसिल के निर्देशन पर अधिवक्ताओं ने हापुड़ घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। कोर्ट परिसर से नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि हापुड के डीएम, एसपी और सीओ पर जबतक कार्रवाई नहीं होती है अधिवक्ता उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने क्रमबद्ध आंदोलन की घोषणा की। इस दौरान कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।

प्रदर्शन के बाद बारसंघ अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत, ऋषि पटेल, शिवकांत पाठक, प्रभात पटैरिया, मैराज सिद्दीकी, सुधीर मिश्रा, राजेश सक्सेना, आशुतोष चतुर्वेदी, हेमंत द्विवेदी, मारुति नंदन, मोहम्मद इरशाद, संजीव तिवारी, इंद्रजीत ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उधर, कोंच में भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान बार संघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, अफजाल खान, रिषभ सीरौठिया, जितेंद्र, सईद अहमद, राकेश आदि मौजूद रहे। इसी तरह जालौन तहसील में नवीन बार एसोसिएशन जालौन तहसील एवं बुंदेलखंड बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के तत्ववाधान में अधिवक्ताों ने एसडीएम सुरेश कुमार व सीओ रवींद्र गौतम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्री गोविंद चतुर्वेदी, कमलेश सिंह, जंगबहादुर सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमेश चंद्र जाटव, सतीश चंद्र, चंद्रकिशोर आदि मौजूद रहे।

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

माधौगढ़। बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील बार एसोसिएशन माधौगढ़ ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन एसडीएम शशिभूषण को सौंपा। बार काउंसिल के आवाहन पर तहसील बार संघ ने 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमे लिखे गए है उन्हें वापस किया जाए। हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। जांच कमेटी में बार काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शामिल किया जाए। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाए। इस दौरान संदीप कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, विपिन सिंह,संजय सिंह, अजय कुमार सिंह,राजकुमार सिंह, रणवीर तोमर, सुरजन सिंह, वीरबहादुर सिंह, मानसिंह, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हापुड़ कांड में कार्रवाई न होने से खफा है अधिवक्ता

फोटो-5-कालपी में एसडीएम को ज्ञापन देते अधिवक्ता।

कालपी। हापुड़ कांड में कार्रवाई न होने से अधिवक्ता खफा है। सोमवार को अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम केके सिंह को सौंपा। जिसमें न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ समेत पुलिस फोर्स तैनात रहे। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, रामकुमार तिवारी, अमर सिंह निषाद, रवींद्र श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजेंद्र तिवारी, रवि तिवारी, राकेश द्विवेदी, जयवीर यादव,राजेश यादव, प्रभुदयाल पासवान, सतीश चंद्र निषाद, मनोज जाटव आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *