उरई। हापुड़ कांड के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने शनिवार को लोक अदालत का भी बहिष्कार किया। जिला जजी के गेट के बाहर नारेबाजी की। न्यायालय परिसर के चारों तरफ जाने वाले गेटों पर वादकरियों को अंदर जाने से रोक दिया।। अधिवक्ता न होने से वादकारियों के काम नहीं हो पाए। इससे निराश होकर घर लौट गए।
जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और हापुड़ में अधिवक्ताओं के आरोपियों की गिरफ्तारी जैसी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हेमंत द्विवेदी, धीरेंद्र तिवारी, विश्वदीप राव, हरीबाबू, मनोज, पंकज, सोमेंद्र पाल, अरविंद दोहरे, सुरेश गौतम, मैंराज सिद्दीकी, संजीव तिवारी, संघप्रिय गौतम, सुधीर मिश्रा, मतलूब चंदेल आदि मौजूद रहे। जिला जज लल्लू सिंह ने भी अधिवक्ताओं से बातचीत की।