संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 08 Oct 2023 11:49 PM IST
– सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो
संवाद न्यूज एजेंसी
एट। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने सहमति पत्र पर साइन न करने पर ग्राम प्रधान सोमई को जांच कराने एवं गांव की जल आपूर्ति बंद करने की धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है। सोमई पेयजल योजना के अंतर्गत गांव में हर घर पेयजल पहुंचाने के लिए पिछले दो सालों से गांव में दो मोहल्ले के लगभग तीन दर्जन घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीण परेशान है। उन्होंने प्रधान के साथ मिलकर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। रविवार को जल निगम के अधिशासी अभियंता ने विभाग के अवर अभियंता धर्मेंद्र को सोमई गांव भेजकर ग्राम प्रधान से संपूर्ण गांव में जल संतृप्ति प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। प्रधान राजकुमार ने गांव की समस्याओं को बताकर उन्हें स्थलीय निरीक्षण भी कराया। दो मोहल्ले में पानी न पहुंचने की जानकारी भी दी और स्वीकृत पत्र पर हस्ताक्षर करने पर मना दिया। प्रधान ने आरोप लगाया कि निरीक्षण के बाद अधिशासी अभियंता ने उन्हें कॉल करके हस्ताक्षर न करने पर अभ्रदता करके धमकी दी। ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है।