कोंच। गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा की निर्वाचन प्रक्रिया में रविवार को गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन और मंत्री पद पर दो लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए। विभिन्न पदों के लिए कुल 33 लोगों ने पर्चे भरे। जिसमें किसान सदस्यों के तीन पदों के लिए तीन ही नामांकन आने के कारण उनके निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ है। 29 अगस्त को नाम वापसी होगी।

धर्मादा की ओर से संचालित बल्दाऊ जी धर्मशाला में रविवार सुबह ठीक 11 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल सीनियर, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनीलकांत तिवारी, रवींद्र शुक्ला अमीन तथा मनीष नगरिया की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया हुई। जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 33 लोगों ने पर्चे भरे। अध्यक्ष पद पर विजय गुप्ता भोले, केशव बबेले और राजकुमार निरंजन छुन्ना ने नामांकन दाखिल किए। मंत्री पद पर विनोद दुबे लौना और राकेश अग्रवाल ने पर्चे भरे।

उपाध्यक्ष पद पर राहुल तिवारी, ध्रुव प्रताप सिंह निरंजन व अजय अग्रवाल, उपमंत्री पद पर राजकुमार निरंजन, दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर नवनीत गुप्ता, मुकेश सोनी व राहुल तिवारी, ऑडीटर (निरीक्षक) पद पर जितेंद्र कुमार, राजेंद्र गुप्ता ने नामांकन दाखिल किए। व्यापारी सदस्यों के नौ पदों के लिए 15 लोगों में राममोहन लोहिया, ज्ञानेंद्र सेठ, लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाश मुखिया, राममोहन रिछारिया, संजय गुप्ता, विनय अग्रवाल, नरेश चंद्र लोहिया, साकेत पटेरिया, महेंद्र दीवौलिया, संजीव, सुनील अग्रवाल, पुत्तूलाल, अनिल लोहिया, राजेंद्र अग्रवाल बबलू ने नामांकन किए।

किसान सदस्यों के तीन पदों के लिए तीन ही नामांकन राजेश मिश्रा, अंशुल मिश्रा तथा सुदर्शन पाणि दास महंत के आए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। जरूरी होने पर 10 सितंबर को मतदान और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *