संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:52 PM IST
कालपी। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी श्याम सिंह (70) सोमवार की देर शाम ऑटो से अपनी नाती की ससुराल रसूलपुर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो जोल्हूपुर क्रासिंग के पास पहुंचा तभी ऑटो पलट गया। जिससे वृद्ध की नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के समय युवक गुड्डू भी ऑटो में सवार था। जिसको मामूली चोंटे आई थी। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।