संवाद न्यूज एजेंसी

जालौन। बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। बाइक सवार तेज गति से आ रहा था। आक्रोशित लोग सड़क पर आ गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और सड़क पर बाइकें खड़ी कर जाम लगा दिया। नाराज लोगों ने वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया लगभग एक घंटे बाद जाम खत्म हुआ।

जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर निवासी किसान मोहर अली (60) मंगलवार तड़के साइकिल से खेत की ओर जा रहा था। गांव के बाहर सड़क पार करते समय बाइक सवार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने बंगरा जालौन रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। लगभग एक घंटे लगे जाम की वजह से वाहनों की भी कतारें लग गईं। जाम खुलने के बाद यातायात सामान्य हो पाया। कोतवाली प्रभारी समीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल

किसान मोहर अली की मौत से परिजन सदमे में हैं। वह अपने पीछे छह बेटियाें और दो बेटों को छोड़ गए। अली अकेले ही घर में कमाने वाले थे। उसकी मौत से परिवार के लोगों का बुरा हाल है। उसकी बेटियां रो-रोकर बेसुध हो रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि अली बहुत मेहनती थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *